अपना घर सेवा समिति महुवा द्वारा 501 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 9 अप्रैल महुवा उपखंड मुख्यालय पर पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुवा के द्वारा 501 कट्टे गेहूं अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर में रह रहे प्रभु जनों के लिए भेजा ।
अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि अपना घर सेवा समितिमहुवा के शपथ ग्रहण समारोह में दानदाताओं ने अन्य प्रकल्प के रूप में जो 501 गेहूं के कट्टे दिए थे उन्हें दो ट्रैकों के माध्यम से मंगलवार को शाम 5:00 बजे अनाज मंडी महुवा से रवाना किए । दानदाताओं हरिओम केसरी के द्वारा 201 कट्टे श् विनीत बंसल द्वारा 71कट्टे और महेंद्र गोयल 21 कट्टे महेंद्र गोयल 21 कट्टे अंजु गोयल 21 कट्टा केशव गुर्जर 11 कट्टा श्रीमती शांति शर्मा 11 कट्टा मोहन शाथा वाले और 100 कट्टा गुप्त दान में टोटल 501 कट्टा दो ट्रैकों के माध्यम से अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे 6000 प्रभु जनों को भेजें गए ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा , सतीश गर्ग ,देवकी जैन, मोहन सरपंच करीरी वाले, सुमन अजमेरा ,विनीत बंसल, गणेश गर्ग , नेमीचंद खेडली वाले, सत्येंद्र गोयल, मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी, उमेश वकील, चंदू बंसल ,राधेश्याम जांगिड़, विष्णु गोयल ,विजय सिंह नरूका, वेद प्रकाश गोयल, मोहन सिंघल, पद्मेश शर्मा, सहितअनेक समिति पदाधिकारी सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे