चिराना में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चिराना में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबाराव फूले एवम् संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.बी.आर.अंबेडकर की जयंती के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वीर बहुजन सेवा केंद्र चिराना के तत्वावधान में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मांगीलालजी की धर्मशाला में 13 अप्रैल को किया जा रहा है। जानकारी देते हुए डॉ.राजेंद्र कुमावत ने बताया की आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर महावीर इंटरनेशनल केंद्र के पदाधिकारी एवम् आयोजन कर्ता सहित ग्राम के प्रबुद्ध जनों की एक आवश्यक मीटिंग भी नटराज होटल में हुई जिसमे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई तथा प्रबंधन समिति व आयोजन समिति का सर्व सम्मति से से गठन किया गया और वॉलिंटर्स टीम सूची भी तैयार की गई।आयोजित हुई इस अहम मीटिंग में शिविर के आयोजन कर्ता गिरधारी लाल चांदोलिया परिवार के सदस्य व वीर बहुजन सेवा केंद्र के पदाधिकारियों के बीच अब तक हुई प्रगति कार्य पर चर्चा की गई तथा इसको अधिक सफल बनाने हेतु सभी से अपील भी गई।इस दौरान केंद्र के वीर डॉ.राजेंद्र कुमावत, सचिव वीर अनिल बारी,कोषाध्यक्ष वीर बिरजुराम अध्यापक,लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन सिंह, डॉ.गजेंद्र सिंह शेखावत,सूबेदार वीरेंद्र सिंह शेखावत, अध्यापक रामलाल कुमावत,राजेंद्र घोडेला,बसेसर छीनवाल,संजय पारासर,सुशील अग्रवाल,फतेहचंद बोहरा,मोहम्मद इकबाल,राजेश सिंह,शक्तिसिंह,मनीष सैनी,बंटी जांगिड़,रामूतार कल्याण,दिनेश चंदेल,सुमन चंदेल,कमलेश,राकेश कुमावत,भरत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।