मतदान जागरूकता के लिए युवाओं ने बनाई मानव श्रृंखला, दिया मतदान का संदेश
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के युवाओं ने मतदान जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई और मतदान का संदेश दिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और युवाओं के द्वारा अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार के अनुसार महाविद्यालय में लगभग 75 विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई और मतदान जागरूकता के नारे लगाए। संकाय सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को सही उम्मीदवार का चुनाव करने, आचार संहिता के उल्लंघन पर सी-विजिल एप का प्रयोग करने तथा चुनाव बूथ की जानकारी के लिए वीएचए एप के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस गतिविधि में नीरज, विवेक, कुशाल, मेघा, खुशी, पूनम, मोनिका आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य राजवीर मीणा, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।