मतदान के बाद डोली में बैठेगी कोमल
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
लोकसभा के 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह है।इसकी मिसाल खैरथल के मातोर रोड स्थित पैट्रोल पंप के पीछे आवासीय कॉलोनी में देखने को मिली।जब एक युवती कोमल कौशिक जिसकी शादी 18 अप्रैल को टोडाभीम निवासी भूपेंद्र से होनी है। कोमल कौशिक का कहना है कि वह शादी की सभी रस्म पूरी कर ससुराल के लिए बाद में विदा होगी। पहले अपने पति के संग मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान करेगी। वहीं ससुराल पहुंच कर सीधे मतदान स्थल पर पहुंच कर पति का वोट भी डलवाऊंगी। कोमल उस उम्मीदवार को अपना वोट देकर जाएगी,जो क्षेत्र का विकास करने में सक्षम हो।