दिनदहाड़े डकैती करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस:पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में झुंझुनू रोड पर नई सब्जी मंडी के पास ज्वेलर्स के घर के बाहर लुटेरों ने ओमप्रकाश सोनी ,अनिल सोनी को गाड़ी से टक्कर मारकर हमला किया था और लाखों रुपए का आभूषण से भरा थैला लूट कर लेकर फरार हो गए ।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सोनी व उसका पुत्र अनिल सोनी नियमित स्कूटी से सवार होकर पंचवती दुकान पर आभूषण लेकर जाते थे व शाम को घर लौटते थे। लुटेरो ने पहले ओमप्रकाश सोनी की दुकान पर व घर पर रेकी कि थी। उसके बाद 19 मार्च को शाम 7:30 बजे ओमप्रकाश सोनी व अनिल सोनी अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर के बाहर पहुंचने पर , गुढा की तरफ से बोलोना में सवार लुटेरों ने उनकी स्कूटी के टक्कर मार दी। जिससे पिता और बेटा नीचे गिर गए । नीचे गिरते ही लुटेरों ने सरीयो से ताबड़तोड़ उन पर हमला कर दिया तथा आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
पुलिस व डीएसटी टीम ने लुटेरों को शीघ्र पकड़ कर जेल की सलाखों में डाल दिया
रविवार को ओमप्रकाश सोनी के घर से नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पांचबत्ती तक लुटेरों को गंजा करके जुलूस निकाला गया ।लुटैरे कैंडी गेग के लोकेश, लकी, अंजु बना, राहुल कुमावत व आदि शामिल थे।जुलूस के दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाएऔर पांचबत्ती पर डिप्टी मनोज डाला,थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ व डीएसटी टीम, अनिल सोनी का कस्बे वासियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद राजेंद्र मारवाल,संदीप सोनी ,गोविंद वाल्मीकि ,पवन शाह,कमल जी नगर, एडवोकेट शिवकरण सैनी, ताराचंद मित्तल, सीताराम जांगिड़, सरवन मीणा ,धर्मवीर सोनी, अंजू खान, ओम प्रकाश सोनी सहित काफी लोग शामिल थे।