डीग में महावीर जयंती पर निकाली भव्य रथ यात्रा
ड़ीग -21अप्रैल अहिंसा और जियो और जीने दो सिद्धांतों के प्रणेता जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 जन्म कल्याण महोत्सव यहां दिगंबर जैन समाज द्वारा भारी हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या युवा और बच्चे शामिल हुए तत्पश्चात शहर के तीनों दिगंबर जैन मंदिरों में प्रातः विशेष पूजा करते हुए भगवान महावीर स्वामी से शांति धारा के माध्यम से विश्व शांति और सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई। इसके बाद श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन कामा गेट से बैंड बाजो और , भव्य रथ यात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा आकर्षक ढंग से सजाए गए रथ पर विराजमान थी।शोभा यात्रा का समूचे शहर में जैन धर्मावलंबियों ने भगवान महावीर की प्रतिमा की आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया।
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पुरानी डीग पहुंचने पर लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने भगवान महावीर स्वामी के सत्य , अहिंसा,संयम अपरिग्रह तप, आदि सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। अंत मे सभी ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जैन महावीर जैन मनवीर जैन कोका राम जैन पदम जैन वीरेंद्र जैन नीरज जैन,अनिल जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।
- नीरज जैन