भजन संध्या में झूमते-गाते हुए हनुमान जन्मोत्सव संपन्न :भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव चिराना में कस्बे में पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पर चल रहा 20 वां हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। गढ़ बालाजी सेवा समिति की ओर से हुए 3 दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ के बाद शाम को 151 दीपक से महाआरती हुई। मंदिर परिसर का भव्य श्रृंगार किया गया। समिति की ओर से बालाजी को काजू की कतली के केक का भोग लगाया गया। दयालदास महाराज के सान्निध्य में हुई भजन संध्या में गायक आशीष डीडवानिया के भजनों पर श्रद्धालु नाचने लगे। सिरसा के नीलकंठ महादेव ग्रुप ने बालकराम अवतार, महाबली हनुमान, राधा-कृष्ण, देवी काली, महाकाल समेत विभिन्न सजीव झांकियां प्रस्तुत कीं। समिति के कार्यकर्त्ताओं ने सभी आगंतुकों का सम्मान किया। साथ ही गुरुवार को तीर्थराज लोहार्गल से केदारनाथ तक पैदल जा रहे रामचंद्र सैन का भी सम्मान किया गया। सुबह 4 बजे महाआरती के साथ ही 3 दिवसीय महोत्सव संपन्न हो गया। इस मौके पर रितेश अग्रवाल, शंभूदयाल सोनी, संदीप अग्रवाल, नवीन पारीक, एडवोकेट बजरंग लाल सैनी, कैलाश पंवार, गुट्टू सैन, प्रकाश सैनी, सुरेश सैन, संजय बारी, शिवकुमार चौमाल, राजेश सोनी, मुकेश जांगिड़, रवि सैन, नरेश शर्मा, मनस्वी शर्मा, मोहित जांगिड़ समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। समिति अध्यक्ष जितेश अग्रवाल ने आभार जताया।