बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
वैर भरतपुर ...जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को बयाना सीएचसी का निरीक्षण किया। मरीजों की भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर सीएचसी को आवंटित पुराने तहसील भवन में ओपीडी संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी के जनरल वार्डों, नए ओपीडी हॉल, निःशुल्क दवा वितरण केंद्रों, ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय, नेत्र रोग विभाग आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक रखने को कहा। कलेक्टर ने हाल ही में पुराने ओपीडी हॉल में बनाए गए नए जनरल वार्ड को भी देखा, उन्होंने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड़ों की संख्या बढ़ाने को कहा। कलेक्टर ने डॉक्टरों से बात करते हुए सीएचसी पर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएचसी के निरीक्षण से पहले कलेक्टर ने गांव धाधरैन में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम और तहसील कार्यालय, ट्रेजरी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार विनोद कुमार मीना, सीएचसी इन्चार्ज डॉ. जोगेंद्र सिंह, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धर्मेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार रणवीर सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।