छावसरी में ग्रामीणों ने आयुर्वेदिक काढ़ा का लिया स्वाद
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड के छावसरी ग्राम में स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवम् वेलनेस सेंटर पर आज चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.शिखा ने मौसमी बीमारियों से बचे रहने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर यहां के जागरूक जनों को पिलाया तथा इस काढ़े का महत्व बताते हुए कहा की यह इम्यूनिटी बूस्टर का काम तो करता ही है साथ ही यह मौसमी बीमारियों से बचाव भी करता है, उन्होंने कहा इसको दिन में भूखे पेट पिया जाए तो अधिक लाभ देता है।बदलते मौसम में कई बीमारी पैर पसारती है,उनके रोकथाम में यह कारगर सिद्ध होता है।आयुर्वेद के सभी औषधालयों में यह उपलब्ध रहता है अतः चिकित्सा उपयोग में इसको जरूर लेना चाहिए। औषधालय में हुए इस काढ़ा वितरण कार्यक्रम में योग इंस्ट्रेक्टर सतवीर व रचना ने सहयोग किया तथा ग्राम के हनुमान प्रसाद सहल,जुगल किशोर, रेखा देवी व महेंद्र सिंह सहित 63 जनों ने औषधालय में बनाए गए इस काढ़ा को पिया।