बीसीएमओ ने सीएचओ , एएनएम और आशा सहयोगीनियो की मिटिंग लेकर गर्भ के समय महिलाओ को मधुमेह रोग से बचाने के उपाय बताए
रैणी (अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी पर बुधवार को रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना ने ब्लॉक के सभी सीएचओ , एएनएम और सभी सहयोगिनीयो की मिटिंग ली और मिटिंग मे गर्भवती महिलाओ को गर्भ के दौरान जो महिलाऐ मधुमेह रोग की शिकार हो जाती है तो उनको किस तरह से मधुमेह रोग से बचाया जा सकता है और उन्हे इस दौरान कौनसी दवा कैसे दी जावेगी , इन सभी बातो की जानकारी मिटिंग के दौरान सविस्तार से बताई गई जिससे गर्भवती महिलाऐ मधुमेह रोग की शिकार नही हो सके।
बीसीएमओ डाक्टर मीना ने मिडिया को बताया कि दोपहर बाद ब्लॉक स्तरीय मिटिंग ली गई जिसमे ब्लॉक की समस्त रिपोर्टिंग ली गई जैसे कि आरसीएच गतिविधियो के 17 इप्डिकेटर , परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण,मिसीग डेटा, मलेरिया, आरएसआई एवं जेएसवाई पेन्डिग सहित अनेक जनहित योजनाओ के बारे मे जानकारी लेकर सभी योजनाओ को आमजन तक पहुंचा कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्र के समस्त सीएचओ, एलएलपी, एएनएम, कम्प्युटर ओपरेटर, सेक्टर के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी , अजय टाक, अशोक कुमार, मुकेश सैनी , घनश्याम शर्मा, कमल बाबू देव , इन्द्राज मीना सहित समस्त बीसीएमओ कार्यालय अधिनस्थ शामिल हुए। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना के द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है।