अघोषित विधुत कटोती से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुए मरीज गर्मी मे परेशान
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर जिले के रैणी उपखंड/तहसील/नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सरकारी अस्पताल) में इन दिनों दोपहर में भी बार-बार लाइट गुल हो जाने से मरीजो को गर्मी से विकट परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर मीडिया ने रैणी बिजली एईएन से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है लाइट आ रही है या नहीं आ रही है इस सम्बन्ध मे आप मुझसे मत पूछा करो।
मिडियाकर्मी महेश चन्द मीणा खोहरा चौहान ने बताया कि इस तरह से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एईएन का रवैया से साफ जाहिर होता है कि आम जनता के हित को ध्यान मे रखकर इस तरह का जवाब अच्छा नहीं लगता है क्योकि उनकी जिम्मेदारी होते हुए इनको यह बात समझ में नहीं आती की रैणी अस्पताल में मरीजों को लाईट नही आने पर कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है।