राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस
अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने बताएं मलेरिया से बचाव के उपाय
घर साफ सुथरा रहेगा तो नहीं रहेगा मलेरिया का डर........ डॉ अनिमेष गुप्ता
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया l विश्व मलेरिया दिवस पर बोलते हुए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने कहा कि अगर घर साफ सुथरा रहेंगे तो मलेरिया का डर बिल्कुल नहीं रहेगा l उन्होंने कहा कि तेज बुखार के साथ ठंड लगना उल्टी दस्त तेज पसीना हाथ पेर में कंपकंपी आना आदि मलेरिया के लक्षण है l अगर यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सरकारी अस्पताल में उपचार करवाए l इस मौके पर डॉक्टर मनोज सैनी, डॉक्टर पंकज सर्वा, डॉ रीना अग्रवाल, डॉक्टर परमानंद शर्मा, डॉ मुकेश मीणा, डॉक्टर सुमन मीणा , डॉक्टर बजरंग बावलिया ,मुरारीलाल छिपी, सत्यनारायण सैनी, सुभाष चंद्र सैनी ,आनंद कुमार सैनी ,विमलेश ,सरिता ,सरोज,अनीता, नीलम, मखनलाल , हरि सिंह, सुनील कुमार, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l