उदयपुरवाटी में ब्लॉक सीएमएचओ के कार्यालय में मारपीट,मामला दर्ज
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राज कार्य में बाधा डालने सरकारी संपत्ति को नुकसान करने और खुद के साथ मारपीट करने एवं जानलेवा हमला करने और गोली मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है l जानकारी के अनुसार ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश भूपेश ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि 26 अप्रैल दोपहर में वह अपने कार्यालय में बैठकर राज कार्य कर रहे थे इसी दौरान मझाऊ निवासी राकेश देवठिया, सिंगनोर निवासी एडवोकेट वीरेंद्र सिंह और शीतल निवासी राजीव गोरा उनके चेंबर में आए बीसीएमओ के मुताबिक तीनो लोग आपस में कार्यालय में ऊंची आवाज में बात करने लगे और राज कार्य में बाधा पहुंचाने लगे l तब बीसीएमओ ने उन तीनों को कार्यालय में आने का कारण पूछा तब राकेश देवठिया ने उनके साथ मारपीट की टेबल पर रखी फाइल उनका आईफोन और बायोमेट्रिक मशीन को फेंक दिया l टेबल पर रखी स्टील की बोतल करने के लिए फेंकी तो उन्होंने नीचे होकर अपनी जान बचाई l तब ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने आकर बीच बचाव कर छुटवाया आरोपी ने जाते-जाते गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी थानाधिकारी के मुताबिक ब्लॉक सीएमएचओ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है l