साइबर ठगों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव: 3 पुलिसकर्मियों को आई चोटें
डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। घटना में एक पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं 3 पुलिसकर्मी घटना में घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को राउंडअप भी कर लिया है। पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान पुलिस ने एक ठग को हिरासत में भी ले लिया था लेकिन, ग्रामीणों ने ठग को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया।
घटना पहाड़ी थाना इलाके के चनियाकला गांव की है। कई दिनों वांछित चल रहे साइबर ठगों की पहाड़ी थाना पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि, साइबर ठग काढ़ा, इदरीश और इत्तर अपने घर आये हुए हैं। सूचना पर तीन गाड़ियों में पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। पुलिस ने काढ़ा नाम के साइबर ठग को मौके से पकड़ भी लिया लेकिन, जैसे ही पुलिस वहां से निकलने लगी तभी ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। ग्रामीण पुलिस की एक बोलेरो गाड़ी की चाबी भी निकलकर ले गए। जिसके ग्रामीणों ने शीशे तोड़ दिए। घटना की सूचना जैसे ही पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा को लगी तभी वह पुलिस के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तब जाकर ग्रामीणों को वहां से भगाया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को राउंडअप कर लिया है। तीनों साइबर ठग मौके से भागने में कामयाब रहे।