ऑल इंडिया मीडियम एसोशिएशन के 16 रिपोर्टरों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
पाली (राकेश लखेरा) ऑल इंडिया मिडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली की कार्यकारिणी का शपथग्रहण दुर्गादास नगर स्थित जांगिड़ समाज के विश्वकर्मा भवन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन भल्ला, एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री चरणसिंह स्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, महिला आर्य समाज उप प्रधान निर्मला मेवाड़ा, महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति के शेतान सिंह सोनीगरा, पतंजलि योगपीठ के विजयराज सोनी, अधिक मास परिक्रमा संघ के हीरालाल व्यास विशेष अतिथि रहे ।मुख्य अतिथियों द्वारा जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य, जिला महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव, एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाकर नियुक्ति पत्र दिये।
महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव ने बताया कि जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य द्वारा अपनी कार्यकारिणी में जिला कार्यालय प्रभारी विवेक जांगिड़, सचिव श्री राम वैष्णव, पवन कुमार पाण्डेय, शक्ति राजपुरोहित, मिडिया प्रभारी राजूराम कलाली , कानुनी सलाहकार एडवोकेट विनोद जोपिग, एडवोकेट कुन्दन चौहान, कार्यकारिणी सदस्य- मांगीलाल सुमेरपुर, सुरेश कुमार सुमेरपुर, देवेन्द्र मेवाड़ा पाली, रामचन्द्र भट्ट, निर्मला मेवाड़ा, ब्लाक अध्यक्ष सोजत जितेन्द्र सिंह, सुमेरपुर उमाराम, बाली फूलाराम गर्ग, सादड़ी नन्द किशोर, सुमेरपुर सुरेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष सोजत जितेन्द्र सिंह, सुमेरपुर उमाराम, बाली फूलाराम गर्ग, सादड़ी नन्द किशोर को शपथ दिलवाई गई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथियों, अतिथियो एवं भामाशाह परिवार का स्वागत पट्टीका माला साफा से सम्मान कर स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में पाली जिले के 50 से अधिक आईमा मिडिया रिपोर्टरो ने भाग लिया जिनको राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री द्वारा सम्बोधित कर आईमा मिडिया संगठन के बारे में लेक्चर दिया। अतः में जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य द्वारा सभी अतिथियों आयोजको भामाशाह परिवार एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जांगिड़़ समाज पाली का विशेष सहयोग रहा।