भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र सैदमपुर पर ताला , भवन पर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ लिखा आया नजर
गोविंदगढ़, (अलवर)
गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैदमपुर के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर कार्यालय समय पर ताला लगा होने से ग्राम पंचायत के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालत यह है कि भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र के परिसर में भी गंदगी का आलम देखने को मिला यहां तक की शौचालय में भी गंदगी भरी हुई थी जिसके जिम्मे में पूरे गांव की स्वच्छता वह स्वयं के कार्यालय में स्वच्छता नहीं कर पा रहा यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि दीए तले अंधेरा यहां पर देखने को मिल रहा है।
भवन के ऊपर पंचायत समिति का गलत नाम दर्ज - गोविंदगढ़ पंचायत समिति को बने कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इस ग्राम पंचायत के ऊपर पंचायत के नाम के साथ पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ दर्ज है जबकि पंचायत समिति इस ग्राम पंचायत की पंचायत समिति गोविंदगढ़ लिखी होनी चाहिए। यहां पर विकास अधिकारी उपखंड अधिकारी सहित कई अधिकारी द्वारा करके जा चुके हैं लेकिन उन्होंने इस और शायद कभी भी ध्यान नहीं दिया और महज खाना पूर्ति कर कर यहां से निकल गए ।
सेदमपुर गांव निवासी समसू खान ने बताया कि आज सवेरे से ही यहां पर ताला लगा हुआ है और पंचायत का कोई भी कर्मचारी यहां पर नहीं आया है अक्सर यहां पर इसी प्रकार ताला लगा हुआ रहता है और कर्मचारी यहां से नजर आते हैं।
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा का कहना था कि ग्राम विकास अधिकारी कार्य से ग्राम पंचायत में गई हुई थी जिस कारण से वहां नहीं पहुंची थी ओर पंचायत में एक ही कर्मचारी है लेकिन भवन पर ताला लगा हुआ होना गलत है कार्यालय समय पर यह खुला हुआ होना चाहिए यह आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया है
सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा का कहना था कि भवन के ऊपर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ लिखा हुआ होना गलत है इसे दुरुस्त कराया जाएगा और संबंधित कर्मचारियों से जवाब लिया जाएगा जब पंचायत समिति गोविंदगढ़ हो चुकी है तो वहां पर गोविंदगढ़ दर्ज होना चाहिए था