नौगावा के रघुनाथगढ़ निवासी सौरव सिंह ने पहली बार में उत्तीर्ण की एफएमजीई परीक्षा
नौगावा (अलवर, राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगावा तहसील के ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ निवासी सौरव सिंह नरूका ने पहले प्रयास में ही एफएमजीई परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सौरव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने विदेश से एमबीबीएस करने के बाद अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा करने की इच्छा से यहां आकर एफएमजीई परीक्षा दी तो प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर चिकित्सकीय प्रेक्टिस की पात्रता हासिल की। सौरव के पिता महेंद्र सिंह नरूका प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हैं। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए चिकित्सक की उपाधि प्राप्त कर सौरव सिंह ने साबित कर दिया की मेहनत करके हर मुकाम पाया जा सकता है।रघुनाथगढ़ के ग्रामवासियों व परिवारजनों ने सौरव सिंह की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।