सांसद पर झूठे बोल के सरपंच संघ ने लगाएं आरोप, ज्ञापन सौंप जताया रोष
कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड मुख्यालय पर तहसील परिसर कार्यालय में मंगलवार को सरपंच संघ कठूमर के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में बताया कि सांसद संजना जाटव द्वारा जिला परिषद अलवर की बैठक में एजेंडा से हटकर विधायक पर लगाए गए झूठे निराधार,असत्य आरोप से सांसद पद की गरिमा को गिराया है वहीं विधायक की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का घृणित प्रयास किया है। सांसद द्वारा पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक का होना और उसमें रुपए की माला सरपंच संघ द्वारा विधायक को पहनना झूठा आरोप लगाया गया है जबकि 12 जून के बाद आज तक साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है।
गत बैठक ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में विकास मुद्दों के संबंध में बैठक 5 अक्टूबर को प्रातः10:30 बजे बी.सी. रूम पं.स. कठूमर में हुई हुई थी और बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों के जाने के बाद अलग से विकास चर्चा हेतु विधायक रमेश खींची का सरपंच संघ ने सामूहिक रूप से स्वागत का आग्रह किया और विधायक ने सरपंचों के मान व भावनाओं को रखते हुए साफा बंधन करवाया तथा विधायक को ₹50000 की नोटों की माला पहनाई गई वहीं बड़ी विनम्रता के साथ नोटों की माला को सरपंच कोष हेतु सरपंच संघ को वापस लौटा दिया था। उसके बावजूद सांसद ने बिना जानकारी के उठाए गए मुद्दों से सरपंच संघ व विधायक जनप्रतिनिधियों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भविष्य में इस तरह की व्यक्तिगत झूठ और निराधार आरोप की पुनरावृत्ति ना हो,उसके लिए सांसद क्षमा मांगे सरपंच संघ इसकी मांग करता है। इस दौरान जोरमल जाटव सरपंच संघ अध्यक्ष सहित करीब दो दर्जन सरपंच मौजूद रहे।