पंचायत समिति के सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
निःशुल्क स्वरोजगार का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को ड्रेस वितरित की
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) पंचायत समिति सभागार में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में श्री सोम शक्ति ग्रुप उदयपुरवाटी की ओर से महिलाओं के लिए चल रहे नि:शुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को ड्रेस वितरित की गई । बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के निदेशक मनोज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी, भंवर लाल, सुनिल कुमार तंवर व अरूण कुमार शर्मा थे । कॉस्ट्यूम ज्वैलरी मैकिंग श्रेणी में चल रहे 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है l जिससे कि वो स्वंय का उद्यम स्थापित कर सके l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से कई परिवारों को आर्थिक रूप से शक्ति मिलेगी । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं में एक नई ऊर्जा व कौशल का विकास होगा l जिससे महिलाएं अपने आप में सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकेंगी । शिविर में महिलाओं को प्रशिक्षण का कार्य अंशु सिंह सैनी के द्वारा दिया जा रहा है । शिविर की आयोजक डॉ सुमन मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान शिविर में अंकित सैनी, राजबाला शर्मा, मंजू, रेणू कंवर, पिंकी शर्मा, कविता स्वामी सहित कई महिलाएं मौजूद रही ।