माचाड़ी मे श्रीश्री 1008श्री नंगेश्वर बाबा के मंदिर पर 08 मई बुधवार को होगा विशाल मेले का आयोजन
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री नंगेश्वर बाबा के मंदिर आश्रम पर बैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या 08 मई 2024 बुधवार को मेले का आयोजन किया जा रहा है।
नंगेश्वर बाबा के श्री महंत माधव दास महाराज ने मिडियाकर्मी को बताया कि इस मेले में दुर-दुर से दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगाते हैं तथा श्रद्धालु भक्त आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।
श्री महंत माधव दास महाराज ने बताया कि मेले के शुभारंभ से पहले प्रातः 07 बजे बैंड बाजे के साथ ध्वजा व कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस नंगेश्वर बाबा के आश्रम पर पहुंचेगी। उसके बाद बाबा के मंदिर पर पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
मेले में दुर दुर से लोग आकर बाबा का आशीर्वाद लेंगे और मेले का आनन्द उठाएंगे तथा रात्रि को भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा के द्वारा दी गई है।