गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश
कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 11 मई तक अवकाश
भरतपुर जिले में गर्मी के प्रकोप एवं लगातार बढ़ते तापमान में लू तापघात की सम्भावना को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 9 एवं 11 मई 2024 का अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि मौसम विभाग तथा राष्ट्रीय एवं राजस्थान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार 11 मई तक लू तापघात की सम्भावना है। इसे देखते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 11 मई तक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा। किसी भी संस्था द्वारा उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
--00---