ऑपरेशन एण्टीवायरस के तहत कामां पुलिस की कार्यवाही 4 साइबर ठग गिरफ्तार

10 मोबाईल फोन, 7 फर्जी सिम, 9 एटीएम कार्ड, तीन बैक पासबुक , एक चैकबुक व एक कार एक्सेन्ट जब्त

May 11, 2024 - 13:58
May 11, 2024 - 14:41
 0
ऑपरेशन एण्टीवायरस के तहत कामां पुलिस की कार्यवाही  4 साइबर ठग गिरफ्तार

कामां (डीग )  थाना कामां को डीएसटी टीम डीग द्वारा सूचना दी गई कि कामां कस्बे की तरफ से ढाना गाँव में ऑनलाईन ठगी का कार्य करने वाले एवं सैक्सटोर्शन के विडियो बनाकर रूपये ठगने वाले चार व्यक्ति सफेद रंग की गाडी रजि० नं० एचआर 38 डब्लू 3329 से आ रहे है, जिनके पास फर्जी सिम, एटीएम कार्ड एवं मोबाईल फोन आदि है। सूचना पर डीएसटी टीम के साथ प्रेमचन्द एएसआई मय जाप्ता वाहन सरकारी चालक के गाँव ढाणा रवाना किया गया। गाँव ढाना में पीपल के पेडो के पास एक गाडी होन्डई कम्पनी की एक्सेंट वरंग सफेद रजि० नं० एच आर 38 डब्लू 3329 खडी हुई जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुये थे। गाडी में बैठे चारों व्यक्तियों को डिटेन कर नाम पता पूछा तो 1. गोपाल पुत्र परसाद जाति गुर्जर उम्र करीब 22 साल नि० गाँव वुराना थाना पहाडी जिला डीग 2. प्रवीन वर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र बीरेन्द्र वर्मा जाति कुम्हार उम करीब 27 साल नि० वार्ड नं0 25 कुमावत वस्ती रायसिंह नगर थाना रायसिंह नगर जिला श्री गंगानगर 3. सद्दाम पुत्र कमालदीन जाति मेब उम्र करीब 26 साल नि० गाँव पालडी थाना कामां, व 4. जैकम पुत्र मोहरखां जाति मेब आयु करीब 34 साल नि० गॉब टायरा थाना कामां का होना बताया जिनकी तलाशी ली गई तो मुलजिमों के पास 7 फर्जी सिम , 9 एटीएम कार्ड, 10 मोबाईल फोन , तीन बैक पास बुक, व एक चैकबुक मिली । मुलजिमानों द्वारा आम लोगो की अश्लील वीडियो वनाकर उनको मुकदमे में फसाने धमकी (आपराधिक अभित्रास) दी जाकर रूपये ठगते है। मुलजिमानों का यह कृत्य अपराध धारा 419,420,467,468,120 बी ता.हि. व 66 डी आई टी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने पर मुलजिमान को गिरफतार किया गया व सामग्री को जरिए फर्द जप्त किया गया । घटना के सम्बन्ध में उपरोक्त में अनुसंधान जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................