साईबर ठगो के विरूद्व अभियान मे डीग पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पूलिस महानिरीक्षक भरतपुर, रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार द्वारा साईबर ठगी के विरूद्व ऑपरेशन एण्टीवायरस अभियान के तहत डीग पुलिस ने की कार्यवाही
डीग, (राजस्थान ) थाना डीग कोतवाली- रविन्द्र सिंह एएसआई मय जाब्ता के ईनामी बदमाश व वांछित अपराधियो की तलाश कर रहा था इसी दौरान कानि समंदर नं 1532 को सूचना मिली कि थाना हाजा के गांव के भीलमका के जंगल नहर के किनारे खडे पेडो की आड व छाया मे कुछ लोग ऑनलाईन ठगी का काम कर रहे है । उक्त सूचना पर रविन्द्र सिंह एएसआई आजउ मय जाब्ता के रवाना होकर भीलमका मे जमशेद के मकान के पास पहुॅचा जहॉ पर एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का दिखाई दिया जो पुलिस की सरकारी गाडी को देखकर भागने लगा जिसको टीम के सदस्य कानि समंदर नं 1532 द्वारा खेतो मे भागकर पकडा तथा उक्त शख्स से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मौहब्बत पुत्र जमशेद जाति मेव उम्र 21 साल निवासी भीलमका थाना डीग होना बताया । उक्त शख्स के मोबाईल फोन को चैक किया तो जिसमे करीब पचास लोगो से जरिये मेसैज बात करना व अपने एकाउन्ट मे पैसे डलवाने बाबत मांग की हुई है । उक्त शख्स ने फर्जी सिम से ऑनलाईन ठगी के काम लेना बताया जिस पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी व 66 डीग आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है