बड़ौदामेव कस्बे सहित आस पास के गांवों में पशु चोर गिरोह सक्रिय: 90000 रुपए का बकरा चोरी, चोरो का कोई नही लगा सुराग
16 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अलवर जिले के बड़ोदा मेव थाने में पशुपालक ने आज्ञात चोरो द्वारा बकरे चोरी करने का मामला दर्ज कराया हैं। जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई है। क्षेत्र में पशु चोर गिरोह सक्रिय हैं।
अहमदबास निवासी पशुपालक तहमाल खा ने बताया है कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके पशु बाड़े में 4 बड़े व 2 छोटे बकरो को चोर चुरा ले गए। जिसकी कीमत पीड़ित ने करीब 80 से 90 हजार रुपये बताई है। पीड़ित ने बताया कि रोज की भांति रात्रि को बकरो को बाड़े में भान्धे थे और रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोर बकरो को चुरा कर ले गए।चोरी की मालूम चलने पर हमने चारो तरफ खोज लगाए लेकिन कुछ नही मिला।रात्रि को गांव के पास गांडूरा गांव के व्यक्तियों ने एक पिकप देखी थी।हमे शक हैं कि उसी पिकप में अज्ञात चोर हमारे बकरो को भर कर लेकर गए हैं।पीड़ित ने बताया हैं कि एक सप्ताह से हम रोज थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पहले भी खूंटेटा कला निवासी रघुवीर जोगी की करीब 20 बकरियों को चोरी कर ले गए थे जिनका आज तक कोई पता नहीं चला हैं।क्षेत्र में पशुचोर सक्रिय हो रहे हैं और आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैंऔर पुलिस द्वारा आज तक एक भी बकरी बरामद नही की गई हैं।आए दिन हो रही घटनाओ से मवेशी पालकों में रोष व्याप्त है।