कोटगांव के पास गैरोठ की ढाणी में करंट से भैंस की मौत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती कोटगांव के पास स्थित गैरोठ की ढाणी में रविवार को बिजली के पोल में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई l तैराक रतन लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भैंस गरोठ की ढाणी के भंवरलाल पुत्र रामेश्वर लाल गुर्जर की भैंस थी जो चरने के दौरान अचानक करंट लगने से मौत हो गई l रतन लाल गुर्जर ने बताया कि परिवार को प्रशासन की तरफ से मुआवजा मिले तो मदद मिल सकती है l






