भारत गौरव राष्ट्रीय संत आचार्य श्री पुलक सागर महाराज का 54वां अवतरण दिवस महोत्सव हुआ सम्पन्न
जयपुर। परम पूज्य भारत गौरव राष्ट्रीय संत आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज गुरुदेव के 54 वें अवतरण दिवस पर पुलक मंच परिवार महारानी फार्म , गायत्री नगर द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर महारानी फार्म, गायत्री नगर जैन मंदिर में पंडित प्रद्मुम्न शास्त्री के निर्देशन में जिन गुण सम्पत्ति विधान हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
बीना टोंग्या राष्ट्रीय महामंत्री पुलक मंच ने अवगत कराया कि दीप प्रज्जवलन सुधा लुहाड़िया, ज्योत्स्ना सोगानी, सुनीला झांझरी द्बारा किया गया।
इस अवसर पर प॔. प्रद्मुम्न शास्त्री ने विधी पूर्वक, मंत्रोच्चारण के साथ विधान पूजा करायी गयी, पूजा विधान सुनन्दा अजमेरा व मंजू सेवा वाली ने संगीत के साथ कराई, धार्मिक मंत्री अनीता बडजात्या ने बताया कि विधान में 64 अर्घ्य लगभग 125 से अधिक महिला पुरुषों ने सुन्दर विधान मंडल पर समर्पित किये ,इस अवसर पर जिनशंरण छात्रावास में एक छात्र को गोद लिया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या ,संरक्षक अनिल टोंग्या , अध्यक्षा मंजू सेवा वाली,महामंत्री रेखा झाँझरी,महावीर सोनी,कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,सीमा पाटोदी, धार्मिक मंत्री अनिता बड़जात्या, विमला जैन,निर्मल -उषा सेठी, राजकुमारी - राकेश पाटोदी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष केलाश छाबड़ा , युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन उपस्थित रहे । अन्त में परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज की भक्ति के साथ पूजा की तत्पश्चात सामूहिक आरती की गई। सभी कार्यों में सहयोग के लिए महामंत्री रेखा झांझरी ने धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया। कार्यक्रमों का कुशल संचालन बीना टोंग्या द्वारा किया गया।
- कमलेश जैन