कलयुगी बेटों की करतूत मां को मार-पीट कर घर से निकाला, फरियाद लेकर पहुंची न्यायालय
जहाजपुर (आज़ाद नेब) कलयुगी बेटे ओर बहुओं ने बुजुर्ग मां के साथ मार-पीट कर घर से बेदखल कर बाहर निकाने मकान व जमीन पर कब्जा करने की फरियाद लेकर न्यायालय पहुंची एडवोकेट दीपक सिंह चौहान ने बताया कि कंजर कॉलोनी पड़ेर निवासी श्याम कला ने अपने बेटों ओर बहुओं द्वारा किए गए बर्ताव के बारे में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़ को बताया। मजिस्ट्रेट ने वृद्ध महिला की फरियाद सुनते हुए उसके बेटे एवं बहू को कोर्ट में तलब किया है।
69 वर्ष की वृद्ध महिला द्वारा दी गई फरियाद में कहा गया कि मैं शारीरिक रूप से कमजोर होकर बिमार रहती हूं। मेरा मकान कंजर कॉलोनी में है जिसकी मै अकेली मालकिन हूं। मेरे तीन पुत्र है महेंद्र, सुरेंद्र, सुकेंद ओर उनकी पत्नियां कमेस्तरा, रिंकू, नंदनी ने मुझे काफी परेशान कर रखा है। आये दिन मेरे साथ मार-पीट करते हैं। मकान व जमीन पर कब्जा कर लिया है ओर मकान के ताले तोड़ मुझे मकान से बेदखल कर दिया है। मेरे पुत्र एवं पुत्रवधू को पाबंद कर मेरा मकान व जमीन दिलाकर उनसे भरण पोषण भी दिलाएं।