अभिभाषक संघ वैर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का परशुराम युवा शक्ति मंडल द्वारा किया गया सम्मान समारोह
वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अभिभाषक संघ वैर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का परशुराम युवा शक्ति मंडल द्वारा सम्मान समारोह किया गया, अभिभाषक संघ वैर के नव निर्वाचित अध्यक्ष हरीश भारद्वाज का सम्मान समारोह परशुराम युवा शक्ति मंडल वैर द्वारा श्री दामोदर जी महाराज मंदिर परिसर में परशुराम युवा शक्ति मंडल के अध्यक्ष डा.बालकृष्ण श्रोत्रिय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश भारद्वाज को साफा ,माला भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हजारी लाल नंगायच, महेश पाठक ,सौनू लट्ठ ,वेदप्रकाश भारद्वाज, सुनील सत्यम ,मिक्की कटारा,डा.निरोत्तम कटारा, हनी पुरोहित, रामप्रकाश शुक्ला तथा अनेक गणमान्य विप्र वन्धु उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में सामाजिक समरसता व युवा संगठन के नैतिकता पूर्ण आचरण पर विमर्श किया गया।