भूदोली रोड मालनगर में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाएं कुश्ती दंगल में दावपेच, हाज्याली वाले बालाजी महाराज का भरा मेला
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना जिले के भूदोली रोड पर स्थित मालनगर गांव में हाज्याली वाले बालाजी महाराज का मेला भरता है जिसमें दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर मन्नत मांगी l मेले में हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की गई l गुरुवार को मालनगर में महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया l
जिसमें दुरदराज से आए हुए पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाएं कुश्ती दंगल में संचालन राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने किया l नीमकाथाना कुश्ती संघ अध्यक्ष प्रकाश पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 100 रुपए से लेकर रुपए तक की कुश्ती करवाई गई थी जिसमें खटूंद्रा के छगन पहलवान एवं सुरेंद्र भिवानी के बीच अंतिम मुकाबला हुआ l अंतिम मुकाबले में देर रात खटूंद्रा के छगन पहलवान ने सुरेंद्र भिवानी को हराकर 21 हजार रुपए की कुश्ती जीती l इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, लक्ष्मण सिंह, सवाई सिंह, भामाशाह भागीरथ चौधरी, सोहनलाल ,राजपाल सिंह, राधेश्याम, धोलू ,नरेंद्र ,ओमप्रकाश ,कैप्टन रोहतांन सिंह सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l