नीमकाथाना जिला हटाने पर झड़ाया धाम में आक्रोश , सभा का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
राज्य सरकार द्वारा नीमकाथाना जिले को हटाने पर स्थानीय बालाजी धाम झड़ाया में राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदन लाल भावरिया के नेतृत्व में विरोध सभा का आयोजन किया गया । मदनलाल भावरिया ने कहा की नीमकाथाना आसपास के गांवों की जीवन रेखा है ।स्थानीय लोगों को इससे सम्बलन मिला है। राज्य सरकार ने दुर्भावना पूर्वक इसे हटाकर जन भावनाओं को आहत किया है । राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने जोर देकर कहा कि फिर से नीमकाथाना जिले को बहाल किया जाए l