खैरथल रेलवे स्टेशन पर जल वितरण सेवा शुरू

May 17, 2024 - 17:28
 0
खैरथल रेलवे स्टेशन पर जल वितरण सेवा शुरू

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
 खैरथल रेलवे स्टेशन पर लगभग चार वर्षों से बंद पड़ी निःशुल्क जल वितरण सेवा के पुनः आरंभ करने के आदेश मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर के निर्देश पर सी एम आई मोहन सिंह मीणा से अनुमति मिलने पर मृत प्राय पड़े संगठन जल सेवा समिति को माने तो जीवन दान मिल गया है। कोरोना काल के समय में ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद से रेल अधिकारियोंको के आदेश के इंतजार में निःशुल्क जल वितरण सेवा बंद पड़ी थी।जिसे बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ लड्डू बांटकर शुरू किया गया।
     मिली जानकारी के अनुसार लगभग पांच दशकों से खैरथल रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क जल सेवा कार्य चल रहा था। समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय पोपटानी ने बताया कि बाकायदा समिति के सदस्यों के कार्ड बने हुए हैं जो प्रत्येक दिन भर दुपहरी में अपना काम धंधा छोड़कर दिल्ली से आने वाली सवारी गाड़ियों में यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराते हैं। इस सेवा के बदले किसी से कुछ भी नहीं लिया जाता है।
     बाल्टी,जग,ड्रम, बर्फ़ की व्यवस्था भामाशाह व समिति के सदस्यों से की जाती है। खैरथल रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने के निस्वार्थ सेवा कार्य को अनेकों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में स्थान मिला है। प्रथम दिन संजय पोपटानी,लखन लाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, कैलाश झालानी, नेमीचंद पार्षद,रतन सिंह, सुनील गुप्ता, उमाशंकर, राहुल, दीपक, मनीष मलिक, खेमचंद भूरानी, प्रदीप खंडेलवाल,भोलू सरदार,शमन नैवानी,सोनू प्रदनानी, पूर्व एस ई राजेंद्र यादव समेत अन्य सेवादारों ने यात्रियों को पानी पिलाया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................