पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
जल संघर्ष समिति के तत्वावधान में, 95 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन के दौरान प्राप्त पेयजल संबंधित शिकायतों,समस्याग्रस्त चिन्हित क्षेत्रों व अन्य गम्भीर समस्याओं के समाधान हेतु 7 पृष्ठीय लिस्ट ,माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम से उपखंड अधिकारी महोदय , पंचायत समिति उदयपुरवाटी में ज्ञापन सौंपा।
साथ ही शुद्ध पेयजल टैंकर सप्लाई की संख्या बढ़ाने व सप्लाई पार्दर्शिता सुनिश्चित करने की मांग भी की। इसके साथ ही उदयपुरवाटी क्षेत्र के पेयजल वंचित क्षेत्र विशेष कर पहाड़ी बैल्ट में पेयजल किल्लत क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल हेतु शीघ टैंकर सप्लाई बढ़ाने की मांग की। कुछ अन्य गम्भीर समस्याओं की तरफ जैसे मनसा माता पैंथर सफारी क्षेत्र के पैंथर्स के आतंक से आमजन व पशुधन को बचाने हेतु स्थायी समाधान, काटली नदी के अवैध दोहन व पहाड़ी क्षेत्र में आजीविका का बचा एकमात्र साधन ट्रेक्टर ट्राली धारियों को वन विभाग से आंशिक छूट दिलाने , पूर्व में वन विभाग द्वारा जब्त किए टैक्टर ट्राली को छोड़ना, पेयजल के स्थायी समाधान हेतु 850 करोड की कुम्भा राम लिफ्ट योजना को जमीनी स्तर पर शुरुआत करने आदि जैसी अन्य समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया है।
इस दौरान संघर्ष समिति सयोजक के .के. सैनी उदयपुरवाटी, अध्यक्ष नथू राम, महासचिव रोशन वर्मा, एडवोकेट महासचिव व लिगल प्रभारी हंसराज कबीर, महासचिव राजेश बागोली, संरक्षक बद्री प्रसाद सैनी काटलीपुरा, छाजू राम सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, बंशी दीपपुरा ,दिनेश कुमार जोधपुरा, गोपाल राम,एडवोकेट रामनिवास सैनी, प्रभाती लाल पोंख, श्रीराम, विक्रम, सचिव सुनील सेरावत कोट, राकेश जमालपुरिया पार्षद प्रतिनिधि, संरक्षक रामकरण सैनी, अनिल कुमार, तेजा राम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी मोनिका सामोर को ज्ञापन सोपा गया l 95दिन से पेयजल व सिचाई के पानी के लिए चल रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन की उदयपुरवाटी जल संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिया गया है।