जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों एवं ईओ की ली बैठक, 250 बीघा जमीन पालिका को की जाएगी सुपूर्द
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पालिका क्षेत्र मे बड़े बड़े सरकारी खसरों को नगर पालिका को स्थानांतरित करने, नामांतरण पेंडेंसी, आवांटन मामले, पुराने राजस्व मामलों का निस्तारण करने, क्षेत्र में पानी सप्लाई की मॉनिटरिंग करने, नगर पालिका की आय बढ़ाने संबंधी मामलों पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा की बैठक ली।
तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि आज उपखंड कार्यालय पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने नगर पालिका क्षेत्र मे बड़े बड़े सरकारी खसरों को नगर पालिका को स्थानांतरित करने, नामांतरण पेंडेंसी, आवांटन मामले, पुराने राजस्व मामलों का निस्तारण करने, क्षेत्र में पानी सप्लाई की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा ने बताया कि पालिका क्षेत्र मे तकरीबन 250 बीघा जमीन जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है जिसको नगर पालिका को सुपूर्द करने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को प्रपोजल पेश किया गया। कलेक्टर शेखावत ने प्रपोजल को स्वीकार करते हुए राजस्व अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन को नगर पालिका के हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।