जिला कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई एवं मनरेगा साइट का किया निरीक्षण
श्रमिकों को लू से बचाव संबंधी दी जाये आवश्यक जानकारी - नियमों के अनुसार चलाएं श्री अन्नपूर्णा रसोई-जिला कलक्टर
खैरथल-तिजारा, 22 मई। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के ग्राम पंचायत ततारपुर में स्थित मनरेगा साइट एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का प्रातः 10:15 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उक्त समय तक ततारपुर स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में कुल 62 लाभार्थियों द्वारा भोजन प्राप्त किया गया ।
सर्वप्रथम जिला कलेक्टर ने मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों मे ग्राम पंचायत ततारपुर तालाब छटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा श्रमिको के लिए कार्य स्थल पर छाया, पानी के बारे मे जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी की उपलब्धता जांची।
उन्होंने मेट से उसके कार्यों की जानकारी लेकर नरेगा कार्मिकों के लिए धूप से बचने के लिए छाया व पानी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा साइट पर कार्मिकों की उपस्थिति चेक कर सभी को दिए गए कार्यों को पूरा कर पूरी मजदूरी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कनिष्क अभियंता को नरेगा की सभी साइट पर छाया पानी की व्यवस्था करने के लिए साथ ही अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा कार्यों का प्रस्ताव बनाने की निर्देश दिए ताकी आचार संहिता पश्चात कार्यों का स्वीकृति के बाद समय से लोगों को रोजगार दिया जा सके। तालाब छटाई कार्य में 62 श्रमिको के जारी मस्ट्रोल में से 53 श्रमिकों की मस्टररोल मे उपस्थिति दर्ज पाई गई।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत ततारपुर में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई संख्या 384 का निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह से निरीक्षण के दौरान तक काटे गए कूपन की संख्या की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई परंतु मेनू बैनर सही नहीं मिलने पर उन्होंने संचालन कर्ता को तुरंत बैनर सही जगह लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर खाना खा रहे लाभार्थियों से खाने से फीडबैक लिया। उन्होंने संचालन करता को निर्देश दिए कि वह निर्धारित की गई राशि ₹8 से अधिक राशि लाभार्थियों से ना ले।
- मुकेश शर्मा