गर्मी की चपेट में आने से मौत
अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक की गर्मी के चलते आज सुबह अचानक से तबीयत खराब हो गई जिनको उल्टी हुई और दस्त की शिकायत थी 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल अलवर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन युवक ने उपचार के चलते दम तोड़ दिया ।
जानकारी के अनुसार दुर्गा कॉलोनी निवासी हेमंत जांगिड़ को आज सुबह करीब 6:30 बजे के समीप अचानक से तेज उल्टी हुई और उल्टी होने के तुरंत बाद बेहोशी की हालत में वहीं गिर गया जिसको परिवार के लोगों ने तुरंत संभाला और निजी डॉक्टर को दिखाया लेकिन हेमंत जांगिड़ की तबीयत ज्यादा खराब होगयी जिसकी वजह से उनको जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया सुबह करीब 9:30 बजे के समीप उपचार के दौरान दम तोड़ दिया परिवार के लोगों ने बताया कि हेमंत जांगिड़ को रात के समय दस्त की शिकायत थी जिनको सुबह अचानक से तेज उल्टी हुई उनको लगता है हेमन्त जांगिड़ ने तेज गर्मी के चलते दम तोड़ा है हेमंत जांगिड़ खुद मजदूरी करता था जो अपने परिवार में कमाने वाला एकलौता था। हेमन्त जांगिड़ के 2 बहन है और वह खुद अकेला है जिसकी शादी तो हो चुकी है लेकिन पत्नी के साथ नही बनने से वह दोनों आपस मे साथ नही रहते है ।
- अनिल गुप्ता