पत्थर,बजरी के अवैध रूप से निर्गमन करने पर किया मोटा जुर्माना
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले में वन, खनिज विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुए अवैध रूप से बजरी, मिट्टी, पत्थरों के खनन के साथ अवैध रूप से खनित पदार्थों को ट्रेक्टरों, ट्रकों सहित अन्य वाहनों में निर्गमन किया जा रहा है। गौरतलब रहे कि कार्यवाही में शून्यता रहने से इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वाले तस्करों के हौसले बुलंद हो रहें हैं। जिससे इस प्रकार के वाहन मुख्य सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं।
अभी हाल ही में अलवर खनिज विभाग की ओर से अवैध खनन व निर्गमन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अलवर टहला रोड पर की गई। जहां ट्रैक्टर टोली जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया एक ट्रैक्टर ट्राली बजरी, एक ट्रैक्टर ट्रॉली मैसनरी स्टोन का अवैध रूप से निर्गमन कर ले जा रहे थे। जिनके पास किसी भी प्रकार का रवन्ना नहीं था। अवैध रूप से खनिज का निर्गमन करने के बाबत इन वाहनों पर 1,54,000 की शास्ती आरोपित कर वसूली की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर चरण सिंह ,संजय सिहाग, व होमगार्ड के जवान मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता