बुद्ध पूर्णिमा पर दान का बहुत बड़ा महत्व:
भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)
बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास के इस बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध की जयंती भी कहलाती है इसको पीपल पूर्णिमा भी कहते हैं आज के दिन यज्ञ दान आदि का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है हमारी सनातन संस्कृत में आज के दिन गौ माता की सेवा पक्षियों की लिए पानी वे दाने की व्यवस्था जरूरतमंदों को दवा अथवा भोजन की व्यवस्था किसी के लिए छाया करना पंखे लगाना पानी की इंतजाम करना भोजन की व्यवस्था करना यह सब बड़े ही सौभाग्यशाली व्यक्तियों को सेवा करने का अवसर मिलता है हमारे सनातन संस्कृति के अंदर हर कोई अपने-अपने हिसाब से इन सेवाओं के काम करके पुण्य लाभ अर्जित करते हैं इस श्रृंखला मैं शशि मां सेवा ट्रस्ट के द्वारा भी शांति कुंज हरिद्वार के सानिध्य में यज्ञ किया गया तथा सरकारी अस्पताल में पंखे लगाए गए मोहन राम बाबा गौशाला में एक कूलर प्रदान किया गया पक्षियों के लिए परिंडे लगाए अस्पताल के डॉक्टरों ने तथा गौशाला के सेवक कौ न है बहुत-बहुत साधु दिया शशि मां सेवा ट्रस्ट उन सब का आभारी है जय गायत्री जय गौ माता जय गोपाल