अभावग्रस्त परिस्थितियों में मांझी बने गुरुजी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहरी की विद्यार्थी रीना प्रजापत ने कक्षा 12 में कला संकाय में 94.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस सफ़लता में उसका सहयोग विद्यालय के गुरुजी ने किया हैं। रीना का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर से है जिसका प्रभाव रीना और उसके भाई बहिनों की शैक्षणिक योग्यता पर पड़ रहा था । विद्यालय के अध्यापक मदनलाल मौर्य ने उसकी आर्थिक और शैक्षणिक सहायता की और उसी सहायता और रीना की कड़ी मेहनत का परिणाम रीना के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के रूप में सामने आया है। रीना ने साबित कर दिया कि प्रतिभाओं को अगर उचित अवसर मिलता है तो परिणाम शिखर छूते है। रीना के भाई भी प्रतिभावन है जिन्होंने 2021 में कक्षा 12 में मैथ साइंस से 90% प्राप्तांक के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर से उत्तीर्ण की और रीना की बहिन रेखा ने 88% अंको के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की थी लेकिन आर्थिक समस्याओं के चलते रीना के भाई को अपनी प्रतिभा को दबाकर घर खर्च के लिए टाइल्स का कार्य करना पड रहा है और रीना की बहिन स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में स्नातक की पढाई कर रही हैं। रीना को भी विद्यालय से सहायता न मिलती तो शायद उसकी यह प्रतिभा छुपी ही रह जाती है। समाज के भामाशाहों से निवेदन हैं कि अध्यापक मदन लाल मौर्य जैसे समाज के व्यक्तित्व आर्थिक स्थिति के चलते पढाई से दूर होने वाले विद्यार्थियों की मदद को आगे आए ताकि समाज को नई प्रतिभा मिले। रीना के सम्मान समारोह में ACBEO इंद्राज गुर्जर, खोहरी उपसरपंच कृष्ण कुमार यादव, प्रधानाचार्य वसंत कुमार, अध्यापक मदन लाल मौर्य सहित रीना के माता पिता और अन्य परिजन उपस्थित रहें।