सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामला: तीसरे दिन भी बंद सब्जी व फलों के लिए तरसें लोग, धरने पर बैठे व्यापारी

May 26, 2024 - 13:17
May 26, 2024 - 13:18
 0
सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामला: तीसरे दिन भी बंद सब्जी व फलों के लिए तरसें लोग, धरने पर बैठे व्यापारी

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सब्जी मंडी शिफ्टिंग मामले में आज तीसरे दिन भी व्यापारियों ने मंडी को बंद रख धरने पर बैठे गए। जिसके चलते शहरवासियों को सब्जी व फलों के लिए इधर उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ा।

एक तरफ नौ तपा की गर्मी दुसरी तरफ लोगों को हरी सब्जी व फलों ना मिलना आमजन व मरिजों के लिए कहर बरपाना जैसा लग रहा है। सब्जी मंडी व्यापारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं वहीं दुसरी ओर प्रशासन के नुमाइंदों का कहना है कि 2019 में ही व्यापारियों के लिए पालिका प्रशासन द्वारा 11.60 लाख रुपए खर्च कर सब्जी मंडी का निर्माण कर दिया गया था अब दुसरी जगह पर मंडी का निर्माण करना मुमकिन नहीं है‌। सब्जी फल व्यापार मंडल ने की मांग है कि पालिका द्वारा अभी तालाब की पाल पर हीं स्थान आंवटन किया जा रहा है जो की न्यायोचित नहीं है, वहां पर अभी सुखा है लेकिन मानसून आते ही वहा पानी भर जायेगा, जिससे वहां कारोबार करना असंभव है ओर उक्त स्थल पर आमजन खुले में शौच करते है जिससे गंन्दगी व सडान्ध व्याप्त रहती है। हमें मण्डी संचालित करने हेतु R.S.E.B. ग्रामीण के अम्बेडकर भवन के पास जगह आवंटित करें। या भक्तों की झौपड़िया रोड़ पर खुली जगह है उक्त जगहों पर भी मंडी संचालित हो सकती है। धरने पर बैठे व्यापारीयों में पीरू मोहम्मद, रामदेव खटीक, नंदलाल कीर, शरीफ रंगरेज, बालूराम खटीक, दिनेश माली, रमेश खटीक, सहित अन्य व्यापारी एवं फुटकर व्यापारी भी मौजूद थे।

प्रशासन का पक्ष क्यों है मजबूत

11.60 लाख रुपए से निर्मित सब्जी मंडी का लोकार्पण 23 नवंबर 2019 को कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर एवं तत्कालीन चेयरमैन विवेक कुमार मीणा द्वारा किया गया था। बनने के  चार साल बाद भी यह मंडी ऐसे ही विरान है। सब्जी मंडी शिफ्टिंग का मामला नया नहीं है यह 2019 से चला आ रहा है। व्यापारियों एवं प्रशासन के इन सालों में मंडी शिफ्टिंग को लेकर वार्ता चली आ रही है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। हां कोरोना काल में कुछ समय के लिए कृषि उपज मंडी में चली थी।

क्या है मामला - 

सब्जी मंडी से नगर हो रही व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी मंडी में शिफ्ट करने को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा ने 13 मई को सब्जी मंडी व्यापारियों से वार्ता कर सब्जी मंडी को नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी में शिफ्ट करने को कहा था। जिस पर सब्जी मंडी व्यापारियों सहमति जताते हुए 19 मई को शिफ्ट करने को कहा था। फिर 20 मई को अध्यक्ष नरेश मीणा एवं अधिशासी अधिकारी राघव मीणा से व्यापारियों ने मंडी परिसर में और सुधार करने, लाइट पानी एवं सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा था। इस पर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया था। उसके बाद उपखंड कार्यालय पर तीन दिन का समय मांगते हुए सब्जी व फल व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को लिखित में दिया था कि 24 मई को मंडी शिफ्ट करेंगे। 23 मई को ही व्यापारियों ने मीटिंग कर 24 मई से मंडी बंद का शहर में ऐलान कर दिया था। जिसमें कहा गया कि सभी सब्ज़ी व फल मंडी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया गया कि उचित जगह की व्यवस्था पुर्ण रूप से नहीं होने के कारण कल 24 मई से मंडी बंद रहेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................