सड़क किनारे रात के अंधेरे में डाल रहे कचरा, आमजन हो रहे परेशान

May 26, 2024 - 13:20
 0
सड़क किनारे रात के अंधेरे में डाल रहे कचरा, आमजन हो रहे परेशान

मुण्डावर (देवराज मीणा)

 शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के खेड़ा बॉर्डर के ओवरब्रिज के समीप से खंडोडा मार्ग किनारे गुगलकोटा राजस्व भाग में रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों की ओर से वाहनों में कचरा भरकर सड़क किनारे डालने से राहगीरों को कचरे  के ढेर से उठती दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि विगत करीब 15 दिनों से डाले जा रहे कचरे में घरों से निकले कचरे, गंदी रुई, नालों से निकाला हुआ बदबूदार कचरा व अपशिष्ट डाला जा रहा है। इस मार्ग पर ग्रामीणों के आस्था के प्रतीक देवता बाबा कुन्दनदास का मन्दिर भी स्थित है। साथ ही एएलपी औद्योगिक इकाई सहित अनेक कम्पनियां मौजूद है। मन्दिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, कम्पनियों में काम करने वाले श्रमिकों व रेवाड़ी की ओर जाने व शाहजहांपुर की और आने वाले लोगों को दुर्गध से जूझना पड़ रहा है
शाहजहांपुर सड़क किनारे डाला गया कचरा।

लोगों की सेहत के प्रति  खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर गुगलकोटा सरपंच श्यामसुन्दर यादव ने नीमराणा उपखण्ड स्तरीय प्रशासन व शाहजहांपुर पुलिस थानाधिकारी को सड़क किनारे अपशिष्ट कचरा डालने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग
की है। वहीं गुगलकोटा सरपंच श्यामसुन्दर यादव गांव के ग्रामीणों सहित इस मार्ग से नियमित आवागमन करने वाले राहगीरों, एएलपी कम्पनी एचआर मनोज यादव सहित ने सड़क किनारे डाले गए बदबूदार कचरे को शीघ्र हटवाने की मांग प्रशासन से की है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................