विद्युत विभाग नारायणपुर कार्यालय की आम जन से अपील
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
48 डिग्री तापमान के बीच भीषण गर्मी से उत्पन्न बेहद विपरीत परिस्थितियों में बिजली कर्मचारी-अधिकारी फील्ड में कठिन परिश्रम से विद्युत वितरण व्यवस्था को सुचारू करने में लगे हैं। हमें पता है कि इन दिनों बिजली कार्मिक बहुत बडी चुनौति से जूझ रहे हैं। थोड़ी देर भी लाइट चली जाए तो हम बेचैन हो उठते हैं और ये लोग कई बार तो अभद्रता सहकर भी उसी रफ्तार में काम में जुटे रहते हैं। ऐसे तपस्वी व कर्मयोगी स्टाफ कर्मचारी अधिकारी आमजन की सेवा में 24 घंटे सातों दिन सर्दी गर्मी बरसात लेकिन इस बार पूरे देश में अत्यधिक विद्युत की मांग होने के कारण बार-बार लाइट करती है जो पीछे से कटती है स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों का इसमें कोई योगदान नहीं होता है हमारा योगदान फाल्ट आने पर स्थानीय स्तर पर को खराबी आने पर हमारा पूरा प्रयास रहता है जन सहयोग भी लेकर के हम उसे कार्य को करते हैं
विद्युत विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी है हमे धैर्य की आवश्यकता है भीषण कमी के दौर में विद्युतजरूरी है अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हर कर्मचारी अपना काम 100 प्रतिशत कर रहा और आगे भी करता रहेगा विद्युत बचाए वोल्टेज बढ़ाएं किसी भी प्रकार के कटे-फटे तारों के हाथ नहीं लगे विद्युत समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें जहां तक हो सके विद्युत प्रयोग करने के बाद स्विच बंद करें जिससे क्षेत्र में पूरे देश में राज्य में वोल्टेज बढ़ सके विद्युत चोरी की सूचना विद्युत विभाग को दें