पाँच हजार फर्जी सिम कार्ड बेचने वाली दस हजार रूपये की ईनामी मास्टरमाइंड मीना गिरफ्तार
जुरहरा,डीग
डीग जिले मे एंटी वायरस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामॉं सतीश यादव आर.पी.एस. के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक कामॉं धर्मराज चौधरी आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में एस. एच.ओ. जुरहरा जितेन्द्र गंगवानी पुलिस निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुये गाँव गाँवडी से फर्जी सिम कार्ड बेचने की सरगना मुल्जिमा मीना पत्नि अली मोहम्मद उर्फ झिब्बू जाति मेव उम्र 40 साल निवासी गाँव गाँवडी थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 05 फर्जी सिम कार्ड जब्त किये गए । मुल्जिमा मीना से अनुसंधान जारी है।
घटना विवरण - थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी पु.नि. मय जाब्ता ऑपरेशन ‘‘एंटी वायरस’’ के तहत सायबर ठगी के विभिन्न मुकदमों में वांछित व ईनामी बदमाशो की तलाश हेतु गाँव गाँवडी में पहुँचा तो मुखिबर ने बताया कि सिम कार्ड की सरगना मीना पत्नि अली मोहम्मद उर्फ झिब्बू जाति मेव निवासी ग्राम गाबंडी थाना जुरहरा इस समय अपने घर पर मौजूद है जो कभी भी फरार हो सकती है। इस सूचना पर तुरन्त ही मय महिला कान्स्टेबल मय जाब्ता के मीना पत्नि अली मोहम्मद के घर दबिश दी तो एक महिला कुछ सामान समेट कर फरार होने के प्रयास में दिखी जिसको डिटेन कर नाम पता पूछा तो उक्त महिला ने अपना नाम मीना पुत्री स्व. श्री अफजल पत्नि अली मौहम्मद उर्फ झिब्बू जाति मेव उम्र 40 साल निवासी ग्राम कांदोलिया पुलिस थाना बोरबीटा जिला बारपेटा राज्य असम हाल निवासी ग्राम गाबंडी पुलिस थाना जुरहरा जिला डीग राजस्थान होना बताया जिससे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मीना की के कब्जे से एक माचिस की डिब्बी में 5 सिम कार्ड मिली उक्त सिम कार्ड के बारे पूछा तो आरोपी मीना ने बताया कि यह फर्जी सिम कार्ड है जिनको मैं खरीद कर लाती हूँ और बेचती हूँ। उक्त सभी 5 फर्जी सिम कार्ड को मुकदमा में जब्ती के जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अब तक 5000 से अधिक फर्जी सिम बेच चुकी है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।