गोविंदगढ़ मे 5 साल से लूट के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ पुलिस ने लूट के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एमजेएम कोर्ट गोविन्दगढ द्वारा जारी 299 जा. फौ. में फरार स्थाई वारण्टी है।
थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 2018 में पटना बिहार निवासी राजीव रंजन ने मामला दर्ज कराया था की एसयूवी सेकंड हैंड कार बेचने का विज्ञापन उसकी पत्नी को ओएलएक्स पर मिला था फोन के जरिए 6 लाख में गाड़ी खरीदना तय हुआ था आरोपी ने 5 से 6 गाड़ियों के फोटो भेजे थे पीड़ित ने गाड़ी फाइनल कर दी।
परीवादी अलवर पहुंचे तो आरोपियों ने ओला गाड़ी लेकर ड्राइवर को भेजा। अलवर से कुछ दूर बाद गाड़ी में से दो अन्य युवक बैठ गए जिन्होंने मारपीट की और कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर 6 लाख और सोना चांदी के आभूषण लूट लिए पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी जाहुल पुत्र ईसब निवासी बनेनी धोकला थाना सीकरी जिला डीग को गिरफ्तार किया है मामले में पुलिस पूर्व में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।