सूर्य उगल रहा है आग,नौतपा के दूसरे दिन बाजार हुए सूने
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) नौतपा के दूसरे दिन ही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में गर्मी का कहर बरपने लगा है। रविवार को तापमान दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहा। नौतपा में सूर्य ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। तूफानी गर्मी का दौर शुरू हो जाने से सुबह 10:00 बजे से ही तेज धूप के कारण लोगों का बाजार में आना जाना प्रभावित हुआ। शाम 5:00 बजे बाद तापमान कम होने पर बाजार में हल्की ग्राहकी देखी गई चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग दिनभर बेहाल रहे।
शिक्षाविद डॉक्टर हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि नौतपा के दौरान अगर बारिश नहीं होती है तो जुलाई में अच्छी मानसून के संकेत हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इस समय डी-हाइड्रेशन का शिकार होने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में लोग नियमित अंतराल पर पेय पदार्थों का सेवन करते रहे। तेज धूप व दोपहर के समय अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर नही निकलें।
- कमलेश जैन