स्वामी गोपालगिरि महाराज का 19 वां बरसी उत्सव 2 जून को: तैयारियों को लेकर बैठक संम्पन

May 27, 2024 - 18:25
 0
स्वामी गोपालगिरि महाराज का 19 वां बरसी उत्सव 2 जून को: तैयारियों को लेकर बैठक संम्पन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
     शहर के आनन्द नगर कालोनी में स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में 2 जून रविवार को स्वामी गोपालगिरि महाराज के 19 वे बरसी उत्सव की तैयारियों के लिए आश्रम के  संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए। पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 2 जून रविवार को स्वामी गोपालगिरी महाराज का 19 वां बरसी उत्सव हर्षोउल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत प्रातः 8 बजे सत्संग-प्रवचन,प्रातः 10:15 बजे भोग प्रसादी, 12:15 बजे भंडारा, शाम 7:15 बजे महाशिवरात्रि को आयोजित हरि ओम नम: शिवाय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा एवं इसके बाद सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। रात्रि 8:15 बजे बहराणा साहिब के बाद पल्लव पाकर वर्सी उत्सव का समापन किया जायेगा। रात्रि 9 बजे भंडारा आयोजित किया जायेगा। इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, हीरालाल भूरानी,सेवक लालवानी,मुखी दिनेश रामेजा,पार्षद जाजन मुलानी, गोपालदास पेशवानी, नत्थूमल रामनानी,दीपचंद लोढा, जेठानंद लखानी, बाबूलाल गोरवानी, धर्मदास गनवानी, पूरण केवलानी,सतीश गुप्ता, राजेश वासु,राजकुमार गनवानी,बबन गुरनानी,राजा कटारिया,अर्जुनदास बाबानी, मुरलीधर मनवानी,कन्हैयालाल निरंकारी,तुलसीदास भूरानी, रूपचंद भारती,चेतन हिरदयानी, हरीश खजनानी,पीकू लालवानी,भोजराज तलरेजा, आकाश चेतवानी,लेखराज प्रदनानी,कारा चंदानी सहित सिन्धी समाज, स्वामी ध्यानगिरी सेवा मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................