तीन दिवसीय नवाचार प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न :टीएलएम निर्माण विषय पर शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

May 27, 2024 - 18:28
 0
तीन दिवसीय नवाचार प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न :टीएलएम निर्माण विषय पर शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

 
संजय बागड़ी (बहरोड़) 
    कस्बे में दिव्यांग बालकों के लिए निशुल्क रूप से जन जाग्रति संस्थान के सौजन्य से विशेष शिक्षा में नवाचार को लेकर तीन दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेष शिक्षको के लिए निरंतर पुनर्वास शिक्षा के अंतर्गत शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। संस्था अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि जो भी इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तथा भारतीय पुनर्वास परिषद में पंजीकृत हैं उनकी इस तरह की कार्यशालाओं में भागीदारी आवश्यक है। उनको दिव्यांगता के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को जानने के लिए हर साल  कम से कम 5 दिन का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसी कड़ी में जन जागृति संस्थान ने भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा स्वीकृति प्राप्त शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन  25 मई से 27 मई 2024 तक कस्बे के यूनिक स्कूल कैंपस में किया गया जिसका सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान काफी संख्या में प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................