तहसीलदार गोविंदगढ़ ने अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के लिए जारी किया नोटिस, 31 मई तक जवाब पेश नहीं करने पर चलेगा पीला पंजा
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ तहसीलदार कोर्ट में केस दायर किया गया है यह कार्रवाई 90 ए कृषि भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने की धारा के तहत की गई है। साथ ही तहसीलदार गोविंदगढ़ रमेश खटाना के द्वारा इन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और अगर 31 में तक इन लोगों के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाते हैं तो पूरी जमीन को सरकारी किए की कार्रवाई की जाएगी।
इन भूमाफियाओं के द्वारा जालूकी रोड, रामगढ़ रोड, खेड़ामहमूद रोड सहित सैमला रोड पर खेती की जमीन खरीदी या एग्रीमेंट कर बिना भू उपयोग परिवर्तन कराए अवैध प्लाटिंग कर बेचना प्रारंभ कर दिया इन भूखंडों पर व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू कर दी इतना ही नहीं कई स्थान पर सड़क बनाने का काम भी प्रारंभ कर दिया और कहीं जगह स्थान पर तो दुकान भी बना दी गई।
गोविंदगढ़ क्षेत्र में हालात इस कदर है कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर 91 की कार्रवाई कई वर्ष पूर्व की जा चुकी है लेकिन वहां पर से भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं और अब प्रशासन के द्वारा कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को लेकर 90 A की कार्रवाई के तहत कार्यवाहियां की जा रही है।