जिला प्रभारी सचिव ने कोटकासिम के हरसोली गांव में लगाया रात्रि चौपाल:मौके पर अधिकारियों को निर्देश दे समस्याओं का कराया समाधान

May 30, 2024 - 18:29
 0
जिला प्रभारी सचिव ने कोटकासिम के हरसोली गांव में लगाया रात्रि चौपाल:मौके पर अधिकारियों को निर्देश दे समस्याओं का कराया समाधान

खैरथल-तिजारा, 30 मई। जिला प्रभारी सचिव नकाते शिवप्रकाश मदान द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के पश्चात कोटकासिम के ग्राम पंचायत हरसोली में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला प्रभारी सचिव के समक्ष रखी गई तथा इनका मौके पर निस्तारण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेकर इनका तुरंत निस्तारण करवाया गया। रात्रि चप्पल के दौरान कुल 57 परिवाद दर्ज किए गए।

प्रबंध निदेशक रीको नकाते ने कहा कि पंचायतों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन पंचायत स्तर पर पहुंच कर आपकी समस्याओं को समाधान कर सके। आपकी अधिकांश समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर हो जाए इस हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन कर प्रशासन आपके घरों तक पहुंच रहा है ताकी आपको उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए की यथा संभव विद्युत उपकरणों की मरम्मत सुबह के समय की जाए ताकि आमजन को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी के मध्यनजर लू एवं हीट वेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा लू से बचाव के संबंध में जानकारी विभिन्न माध्यमों से चिकित्सा अधिकारियों को प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी व लू लगने के लक्षण महसूस होने पर लापरवाही न बरते और शीघ्र ही नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करवाएं। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा प्रभारी सचिव को बताया गया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीणों की की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सौर ऊर्जा के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे जिले में सभी सरकारी कार्यालय पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने जल संरक्षण को बढ़ावा देते हुए ग्रामीणों को भी जल संरक्षण के बारे में बताकर जागरूक किया। उन्होंने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन में कार्य के बाद रोड़ का मरम्तीकरण, घर के ऊपर से निकलने वाले तारों को हटाना, बोरवेल सही करने, शमशान पर विद्युत व्यवस्था करने, अतिक्रमण, पीएचसी में स्टाफ लगाने, पुलिस गस्त, अतिक्रमण संबंधी प्रकरण सहित कुल 57 प्रकरण रात्रि चौपाल में प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। 

इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों सहित उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सानू अग्रवाल, तहसीलदार, विकास अधिकारी, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

  • मुकेश शर्मा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................