सूखे कुएं से हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान 80 फुट गहरे कुएं में गिरा गोवंश, ग्रामीणों ने निकाला
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के सुभाष नगर कालोनी ( कुठली ) स्थित एक 80 फुट गहरे सूखे कुएं में मंगलवार को एक गोवंश गिर गया। सूचना पर पहुंचे गो प्रेमियों ने लोगों के सहयोग से गोवंश को कुएं से बाहर निकाला। गौ प्रेमी योगेश गुप्ता योगी व राकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें राकेश ने फोन पर सूचना दी कि कुएं में किसी पशु की आवाज आ रही है। मौके पर जाकर देखा तो कुएं में एक बछिया की आवाज आ रही थी। उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर विक्रम सैनी को गहरे कुएं में उतारा एवं रस्से की सहायता से बछिया को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी परिषद का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। विदित होगा कि इस कुएं में तीन बार गोवंश गिर चुके हैं लेकिन प्रशासन इस सूखे कुएं को ढकवा नहीं रहा है।
इनका कहना है -
इस संबंध में नगरपरिषद खैरथल आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि यह कुआं निजी खातेदारी की जमीन पर है। भूमि मालिक को पूर्व में भी इसे ढकवाने के लिए नोटिस दिया गया है लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहा है। कानूनी सहायता लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।