विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पर्यावरण सेवकों ने चलाया नशामुक्ति का विशेष जनजागरुकता अभियान
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पर्यावरण सेवकों ने चलाया नशामुक्ति का विशेष जनजागरुकता अभियान
पर्यावरण सेवकों ने समारोह स्थल पर भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक
भीलवाड़ा : (राजकुमार गोयल) सेङवा पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर के बैनर तले पर्यावरण सेवक पूरे भारत में पिछले 25 वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त धरती,नशामुक्त मानव,जूठन मुक्त भोजनशाला,मुत्युभोज व बालविवाह बंद हो जैसे बहुआयामी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं उसी कोशिश के तहत कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी शुक्रवार को सेङवा तहसील के चम्पाबेरी गांव में प्रधानाचार्य आसुराम खिचङ के सुपुत्र हरिकृष्ण के विवाह समारोह में पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के प्रेरणास्रोत से पर्यावरण सेवक बहुआयामी मुहिम के तहत् तम्बाकू निषेध दिवस पर एक विशेष अभियान को लेकर यहां पहूंची और इस अभियान में गर्मियों की छुट्टियों के कारण विद्यार्थियों को साथ लेकर लोगों को नशे की सामूहिक मनुहार रोकने की अपील की जिसमें सभी लोगों ने साथ दिया व भोजनशाला में जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को अन्न का जूठन न छोङने हेतु प्रेरित किया जिसके कारण समारोह में लोगों ने भोजन का जूठन न के बराबर छोङा इसके साथ ही समारोह में नशे की मनुहार व प्लास्टिक के कप व गिलास काम नहीं लेने की शर्त पर पर्यावरण सेवकों ने समारोह में आये मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु प्रेरित किया।समारोह में वरिष्ठ पर्यावरण सेवक व प्रभारी किशनाराम बांगङवा,व्याख्याता अरमान कङवासरा,रामेश्वर कङवासरा,मोहनलाल कावां, बुधाराम कावां, गुमानाराम साऊ, कंवराराम कङवासरा,प्रवीण, मोहित,गोपाल,ओमप्रकाश,शिक्षक राणाराम भादू,स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई, श्रीराम ढाका सहित कई पर्यावरण सेवकों ने नशामुक्ति का जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया।